साफ-सफाई , लॉकडाउन का पालन करके इस खतरनाक बीमारी से बचना है -- शोले
समस्तीपुर
समस्तीपुर प्रखंड के हकीमाबाद पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व जिला राजद नेता सुनील कुमार शोले ने हकीमाबाद पंचायत में कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया तथा ग्रामीणों से लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करने का अनुरोध किया l उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जरूरी न हो तो यात्रा से बचें। मास्क लगाएं। हाथ साबुन से बार बार धोने , घर से बाहर न निकलने , खांसते या छींकते समय रुमाल या मास्क लगाने , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की
जानकारी देते हुए इस महामारी से स्वयं को , परिजनों को एवं क्षेत्रवासियों को बचाने का अनुरोध करते हुए कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थान से दूर रहना, अपने चेहरे को बार-बार न छूना, सार्वजनिक स्थान पर न थूकना ही कोरोना से बचाव का रास्ता है। पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि हमारा देश इस समय कोरोना वायरस के चपेट से गुजर रहा है, इस लिए हमें इससे सतर्क, होशियारी, साफ-सफाई , लॉकडाउन का पालन करके इस खतरनाक बीमारी से बचना है l
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट