किसानों का फसल बर्बाद, किसान हुए मायूस
ताजपुर /समस्तीपुर
जिले में तेज आंधी, तूफान, वर्षा के साथ अत्यधिक ओला गिरने से किसानों के कमर टुटे। किसानों के इस वर्ष रवि की फसल पूर्णत : बर्बाद हो चुकी है। इस को लेकर भीआईपी जिलाध्यक्ष अभय कुमार ने प्रेस के माधयम से मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री बिहार सरकार से क्षतिपूर्ति के लिए अपील की है।
साथ हीं बताया कि इस वर्ष किसानों के रवि की फसल पूर्णत : बर्बाद हो चुकी है, फरवरी, मार्च एवं अप्रैल तीनो महीने में समस्तीपुर में आंधी तूफान एवं ओला वृष्टि होते हुए भी जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को फसल छतिपूर्ति नही दिया है। जिसके कारण किसान की स्तिथि दयनीय हो गई है। कल भी समस्तीपुर के लगभग सभी प्रखंडों में भयानक ओला वृष्टि हुई है जिससे किसानों का फसल खेत में ही बर्बाद हो गई है। इन किसानों को या तो फसल क्षतिपूर्ति दिया जाय या फिर केसीसी ऋण माफ कर दिया जाय।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर