कर्मयोद्धाओं का फूला माला पहना कर दरियाबाद वासीयों ने किया सम्मान
नगर स्वास्थ केन्द्र दरियाबाद में क्षेत्रिय लोगों ने डफ्रिन हास्पिटल की सीनियर कन्सलटेन्ट डॉ० नूरुस आब्दी की उपस्थिति में समाजसेवी हसन नक़वी,रौनक़ सफीपुरी,समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के नगर उपाध्यक्ष शबी हसन ने कोरोना वॉयरस और लॉकडाउन में
आम जनमानस के लिए मिसाल बने कर्रमयोद्धाओं को फूल माला पहना कर सम्मानित किया।डॉ०नूरुस आब्दी डॉ०डी पी सिंह,विशणू जी,हेमन्त जी,संजू पाल,विभा मिश्रा,सरोजनी,शैलेन्द्र देवी,तबस्सुम,पूजा जायसवाल,पूनम यादव,विभा देवी,मधू बबीता,किरन,ऊशा यादव आदि को
सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह मे शोशल डिस्टेन्स और डब्लू एच ओ फारमूले का पालन करते हुए सभी ने मास्क लगा कर और एक दूसरे से दूरियाँ बना कर स्वास्थ और स्वच्क्षता पर ज़ोर दिया।सम्मान समारोह में मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी,साजिद,नन्हे उसताद समेत अन्य क्षेत्रिय लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मोहम्मद साबिर