TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मारुति वैन अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी ड्राइवर सहित दो लोग घायल


 फर्रुखाबाद

नवाबगंज कस्बा में नवाबगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही मारुति वैन कार अनियंत्रित होकर के नवाबगंज कस्बा निवासी अनुज कुमार की दुकानों में जा घुसी कार में

सवार अरविंद कुमारपाल अपने मित्र शैलेश शुक्ला निवासी मोहल्ला आईटीआई चौराहा फर्रुखाबाद अपनी ससुराल सिरमौरा बांगर गांव आए हुए थे कार को उनका मित्र शैलेश शुक्ला चला रहा था अचानक गाड़ी चलाते हुए गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गई जिसमें दोनों लोग

घायल हो गए ईश्वर की कृपा से वहां पर कोई अन्य व्यक्ति मौजूद ना होने के कारण बड़ी घटना से बाल बाल बच गए मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों को सीएचसी नवाबगंज में इलाज के लिए भेज दिया है



ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह यादव