नगर सिकन्दराबाद में दामोदर चौक पर बिना मास्क वाले 12 बाईक सवारो के काटे चालान
उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में दामोदर चौक पर कायस्थबाडा चौकी इंचार्ज रामकुमार ने बिना मास्क लगाने वालों के काटे चालान।
एस0आई रामकुमार ने बताया कि बिना मास्क लगाये व बाईक पर 2 सवारीयो को ले जाने वाले 12 वाहन चालको के चालान काटे गये हैं।
मौके पर देखा गया कि बिना मास्क लगाये 2 बाईक सवार चालान कटवाने से परहेज करते हुए नजर आये ओर पुलिस कर्मीयो से बहस करते हुए अपने आकाओ से सिफारिश कराते हुए नजर आये। ओर कुछ बाईक सवार बिना मास्क के ही दोडते भागते नजर आये पुलिस कर्मीयो के राकने पर भी नहीं रुके आगे - आगे सवार ओर पिछे पुलिस दोड़ती नजर आयी।
रिपोर्ट आजतक24न्यूज