चाय की बंद दुकान में लगी शार्ट सर्किट से भीष्ण आग
फ्रिज, टीवी के अलावा केंटीन का हजारों का सामान स्वाह
सोरों कोतवाल की सूझबूझ से टला बडा हादसा
कासगंज।सोरों कोतवाली कस्बा क्षेत्र के रोडवेज इलाके में आज गुरुवार की दोपहर एक बंद पडी चाय की दुकान में भीष्ण आग लग गई। इस आगजनी की घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल रिपुदमन सिंह की सूझबूझ के चलते मौके पर पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पाया।इस आगजनी की घटना में हजारों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया।
आगजनी की घटना साढे तीन बजे के तकरीबन मौनू पाराशर की चाय की दुकान में घटित हुई। दुकान मालिक मौनू की माने तो दुकान में आग शार्ट सर्किट की वजह से घटित हुई।दुकान में रखा फ्रिज, टीवी, नमकीन सहित भारी मात्रा में केंटीन का सामान जलकर राख हो गया।दुकान में आग लगने के दौरान एक सिलेंडर भी रखा हुआ था। जिससे बडे हादसे की घटना घटित हो सकती, परंतु कोतवाल रिपुदमन सिंह की पुलिस टीम ने दमकल कर्मियों की टीम पहुंचने से पूर्व ही गैस सिलेंडर को निकाल कर बाहर कर दिया। जिससे बडा हादसा होने से बाल बाल बच गया। इस आगजनी की घटना 50 से 60 हजार रूपये का सामान आगजनी की भेंट चढ गया।
रिपोर्ट - अश्वनी महेरे सोरों
आजतक24न्यूज