TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पत्रकारों पर झूठा मुकदमा लगाए जाने के विरोध में एक दिवसीय उपवास पर बैठे पत्रकार


नवाबगंज फर्रुखाबाद

        आज पत्रकारिता दिवस पर नवाबगंज कस्बे में राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में पत्रकारों ने पत्रकार दिवस पर कायमगंज के पत्रकार प्रदीप गुप्ता के ऊपर लगाए गए झूठे मुकदमे को लेकर एक दिवसीय उपवास पर पत्रकारों ने बैठक कर सामूहिक उपवास किया साथ ही नवाबगंज कस्बे के युवा साथी पत्रकार परिमाल सिंह के ऊपर कस्बा इंचार्ज सुबोध कुमार द्वारा आमर्स एक्ट का झूठा मुकदमा लिखा जाने का विरोध किया ।



साथ ही पत्रकारों ने कहा अगर पुलिस यूं ही पत्रकारों पर झूठे मुकदमा लिखती रही तो 1 दिन वह आएगा की पत्रकारिता बिल्कुल खत्म हो जाएगी पत्रकार साथियों ने एक दिवसीय उपवास कर कहा अगर हमारे दोनों पत्रकार साथियों पर झूठे मुकदमे लिखे गए हैं वह वापस हो अगर वापस नहीं किए तो हम लोग ब्लॉक स्तर से लेकर के प्रदेश स्तर तक आंदोलन करेंगे पत्रकार साथियों पर जो झूठे मुकदमे लगाए गए हैं उन्हें तत्काल वापस लिया जाए उपवास में अजीत सिंह विनीत कुमार साह दीपचंद दीक्षित परिमाल सिंह जमील खान अमित गुप्ता संजीव सिंह राजीव यादव आदि लोग मौजूद रहे