दबंग दरोगा ने स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल का 3000 रुपये जुर्माने का काटा चलान
मेरापुर फर्रुखाबाद
मेरापुर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल मीना सिंह एवं महिला दरोगा नीतू यादव स्कूटी पर सवार होकर सुबह संकिसा बैरियर पर ड्यूटी करने गईं थीं।
मेरापुर थाने से संकिसा बैरियल पर जाने के लिए जनपद एटा के कस्बा सराय अगहत से होकर गुजरना पड़ता है। मोहम्मदाबाद बस स्टेन्ड सराय अगहत के बॉर्डर पर थाना नयागांव जनपद एटा में तैनात थाना अध्यक्ष नरेन्द्रपाल व दरोगा अरविंद के अलावा अन्य सिपाहियों के साथ ड्यूटी पर थे।
कॉन्स्टेबल मीना सुबह ड्यूटी के लिए काली नदी पर जा रही थी तभी
इतने में उनका 3 हजार रुपये का चालान कट गया।
मीना के मोबाइल पर 9:21 पर मैसेज आया तब पता चला कि बगैर हेलमेट 500 रुपये ,और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 2500 सौ रूपये का नयागांव पुलिस ने चालान काट दिया।
मीना ने बताया कि तीन दिन पूर्व थाना नयागांव के दरोगा अरविन्द ने मेरापुर थानाध्यक्ष आरके रावत से भोगांव थाने में तैनात एक दरोगा का निजी चार पहिया वाहन नगर
फर्रुखाबाद में जाने के लिए सिफारिश की थी।
लेकिन वाहन का पास न होने की वजह से थाना अध्यक्ष श्री रावत ने संकिसा स्थित बैरियल से ही वाहन वापस कर दिया था।
इसी खुन्नस में गलत तरीके से दरोगा अरविंद ने मेरा 3000 रुपये का चालान काट दिया।
जबकि मैंने हेलमेट लगा रखा था। और स्कूटी भी यातायात के नियमों के अनुसार चला रही थी। और बताया जा रहा है कि भोगांव थाने में तैनात उक्त दरोगा अरविंद दरोगा का दोस्त है। चालानी रसीद पर चालान काटने वाले दरोगा का नाम नहीं पड़ा है।
जब महिला कांस्टेबल ने नयागांव थाना अध्यक्ष से फोन से बात की तो उन्होंने पहले तो कहा कि जल्दी बताओ टावर नहीं आ रहे हैं। यहां वैसे भी टावर नहीं आते हैं जब महिला कांस्टेबल मीना ने चालान काटने की बात कहीं तो थानाध्यक्ष नरेंद्र पाल बोले चालान काट दिया गया, तो ठीक रहा मुझे कोई मतलब नहीं है।
वह मैनपुरी सर्किल देखते हैं मैं एटा सर्किल देखता हूं । इसका मेरे पास कोई निष्कर्ष नहीं है। और थानाध्यक्ष ने फोन काट दिया।
नयागांव थाना अध्यक्ष नरेंद्र पाल ने बताया कि चालान तो काटा गया है पर किस दरोगा ने काटा है मुझे जानकारी नहीं है।
ब्यूरो रिपोर्ट - सोनू राजपूत