TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शोहदों ने महिला से कर दी छेड़खानी विरोध में तमंचे की बट मार किया घायल


मेरापुर फर्रुखाबाद

थाना क्षेत्र के गांव नौली निवासी युवक पंकज यादव बीते दिन सोमवार को अपनी पत्नी  सुमन यादव के साथ खेतों में काम कर रहा था।
शाम 6:00 बजे के करीब पति को खेत में ही छोड़कर महिला अकेली खेत से घर जा रही थी। जब महिला अपने गांव जाने वाले मेन रोड पर पहुंची कि तभी पहले से घात लगाए।

 बैठे गांव के ही युवक सुरजीत यादव पुत्र आसाराम ,अतुल यादव पुत्र सौदान सिंह ने महिला को अकेला पाकर उसका हाथ पकड़ लिया। और उसे बीच मक्के के खेत में खींच ले गए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे महिला के विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज कर सर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। जब महिला ने अपने पति को पुकारा तभी अभियुक्त सुरजीत एवं अतुल मौके से भाग गए।
मेरापुर थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया की महिला की तहरीर के आधार पर सुरजीत एवं अतुल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट