TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अब एटा भगीपुर में फूटा कोरोना बम , मेडीकल कॉलेज रैफर

ब्रेकिंग:

एटा

शहर के शिकोहाबाद रोड स्थिति कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भगीपुर में भी कोरोना बम ने बिस्फोट कर

क्षेत्रवासियों में हडकंप की स्थिति उत्पन्न कर दी है  !

सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भगीपुर निवासी तिरेसठ वर्षीय प्रेम कुमार पुत्र भूप सिहं केसंर से पीडित होने के कारण अपना उपचार देहली के किसी हॉस्पीटल में भर्ती रहकर करा रहा थे!

लेकिन वह देहली से कोरोना वायरस से संक्रमित होकर अपने घर भगीपुर लौटा  !

पोर्टल पर स्वास्थ्य विभाग को जैसे ही प्रेम सिंह के विषय मे सूचना प्राप्त हुई वैसे ही

जिलाधिकारी सुखलाल भारती को अवगत कराया गया! तत्पश्चात जिलाधिकारी सुखलाल भारती के निर्देश पर प्रेम सिंह को तुरन्त सैफई मेडीकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया है  !

इस प्रकार एटा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित हुऐ केसों की संख्या अब पन्द्रह के आंकडे पर पहुंच गई है  !.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय अग्रवाल ने बताया कि पॉजिटिव प्रेम सिंह के

परिवारीजनों को क्वेरान्टाइन किऐ जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है

रिपोर्ट
आजतक24न्यूज