बोधि पुस्तकालय एवं महासमता बौध्द बिहार संकिसा में तोड़ फोड़ कर फायरिंग करने वाले तीन हमलावर गिरफ्तार
मेरापुर फर्रुखाबाद
बोधि पुस्तकालय एवं महासमता बौद्ध विहार संकिसा में बीते एक सप्ताह पूर्व तोड़ फोड़ व फ़ायरिंग कर प्रमुख भंते चेतसिक पर हमला किया था। जिससे चेतसिक वाल वाल बच गये थे।
भन्ते चेतसिक बौद्ध के साथ हमलावरों ने गाली गलौज कर दीवाल को गिरा दिया था।और उनके ऊपर कई राउण्ड फायर किये थे।
पूजा के वर्तन व दान पात्र को उठा ले जाने की कोशिश की थी।
भंते चेतसिक ने घटना की रिपोर्ट मेरापुर थाने में दर्ज कराई थी।
जिसकी जाँच दरोगा सुनील कुमार सिसोदिया को सौंपी गई थी।
पुलिस लगातार हमलावरों के यहां दविस दे रही थी।
बीती रात दरोगा सुनील कुमार सिसोदिया ने जनपद एटा थाना नयागांव क्षेत्र के कस्बा सराय अगहत निवासी आदेश दुबे ,योगेंद्र दुबे, ब्रजेश कुमार दुबे आदि तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट आजतक24न्यूज़