35 दिन बाद फिर नैनी जेल भेजे गए 37 लोग
प्रयागराज
गौहनिया स्थित ग्रीन फील्ड स्कूल में बनाई गई अस्थायी जेल में रखे गए विदेशी जमातियों समेत 37 लोगों को शुक्रवार को दोबारा सेंट्रल जेल नैनी में शिफ्ट कर दिया गया। जिलाधिकारी ने गुरुवार को नैनी जेल के निरीक्षण के दौरान पुलिस एवं जेल प्रशासन को निर्देश दिया था। जिसके बाद गौहनिया में बनाई गई अस्थायी जेल को समाप्त करके 16 विदेशियों समेत सभी 37 लोगों को नैनी सेंट्रल जेल में दाखिल करा दिया गया। जेल में दाखिले से पूर्व सभी का मेडिकल चेकअप कराया गया।
बता दें कि 22 अप्रैल को करेली स्थित गेस्ट हाउस से इंडोनेशिया के सात, थाईलैंड के नौ नागरिकों के साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मो़ शाहिद समेत 37 लोगों को नैनी जेल भेजा गया था। जिसके बाद जिला एवं पुलिस प्रशासन ने गौहनिया स्थित ग्रीन फील्ड स्कूल को अस्थायी जेल बनाकर उक्त सभी लोगों को वहां शिफ्ट कराया गया था। गुरुवार को नैनी सेंट्रल जेल के त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने जेल एवं पुलिस प्रशासन से अस्थायी जेल को समाप्त करके सभी को नैनी जेल में दोबारा शिफ्ट करने का आदेश दिया था। जिसके बाद पुलिस एवं जेल प्रशासन ने पूरे 35 दिनों के बाद दोबारा सभी को सेंट्रल जेल में दाखिल कराया।
इनका कहना है :
अस्थाई जेल मे 35 दिनों तक रहने के बाद उन्हें नैनी जेल में दाखिल कराया गया। अस्थायी जेल में उनकी कई बार जांच कराई गई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। सभी के स्वस्थ्य होने पर उन्हें यहां दोबारा शिफ्ट किया गया है
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*