पुलिस ने 24 घंटे में 136 अपराधी पकड़े
प्रयागराज
अपराधियों के खिलाफ सख्ती के लिए मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन क्लीन चलाने का निर्देश दिया था। प्रयागराज पुलिस ने इसके तहत 24 घंटे में कुल 136 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें गैंगस्टर, रेप, जानलेवा हमला, अतीक गैंग से जुड़े दो इनामी समेत विभिन्न मामलों से जुड़े आरोपी हैं।
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने गुरुवार रात सभी थानेदारों को निर्देश दिया था कि या तो वे अपराधी पकड़ें नहीं तो थाने की कमान छोड़कर पुलिस लाइन में आमद कराएं। इसके बाद जिले के सभी 39 थानेदार अपराधियों की धरपकड़ में जुटे। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि धूमनगंज पुलिस ने अतीक गैंग से जुड़े दो आरोपी, कैंट ने हमला, बलवा से जुड़े दो आरोपी, मुट्ठीगंज पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की। कौंधियारा, नैनी, औद्योगिक क्षेत्र आदि थानों की पुलिस ने भी अभियान चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार किया। मांडा पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित पांच लोगों को पकड़ा। बारा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर अपराधी घरों में ही छिपे हैं। इसके बावजूद जब तक पुलिस अफसर एक-एक मुकदमे की समीक्षा नहीं करते, थानेदार और चौकी इंचार्ज कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
रिपोर्ट मोहम्मद साबिर