TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अपर पुलिस अधीक्षक व एडीएम प्रशासन ने मिलकर किया जिला परिषद स्थित क्वारंटाइन सेंटर का भ्रमण* *अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


एटा

 बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्रा के साथ मिलकर कोविड-19 के चलते जिला परिषद स्थित क्वारंटाइन सेंटर का भ्रमण किया गया। साथ ही सामुदायिक रसोई का निरीक्षण कर खाने-पीने एवं वितरण हेतु लाए गए अनाज की जानकारी की गई।


परिसर में साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। इसके अतिरिक्त जेएलएन डिग्री कालेज के पास में ही स्थित ग्राहक सुविधा केंद्र का निरीक्षण भी किया गया तथा वहाँ उपस्थित सभी को इस महामारी के दौरान साफ सफाई और सतर्कता बरतने हेतु व मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा मार्केट में भ्रमण कर लॉकडाउन की व्यवस्थाओं को चेक गया।

रिपोर्ट श्रीनिवास राजपूत
आजतक24न्यूज