TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर प्रयागराज द्वारा नगर निगम के कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने हेतु लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी द्वारा उपलब्ध कराई गई फेस शिल्ड



प्रकाशनार्थ


         आज दिनांक 23-5-2020 को अभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर प्रयागराज द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षा के दृष्टिगत जिससे नगर निगम के कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने हेतु लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी द्वारा उपलब्ध कराई गई फेस शिल्ड(100 अदद) एवं नन्दी  सेवा सिलाई केंद्र की महिलाओं द्वारा निर्मित मास्क का वितरण नगर निगम के टैक्स के कंप्यूटर काउंटरों में कार्यरत कर्मचारियों, क्वॉरेंटाइन सेंटरों में कार्यरत कर्मचारियों तथा हॉट स्पॉट में कार्यरत सफाई निरीक्षकों, सफाई नायकों में वितरित किया गया ।




         इस अवसर पर श्री मुशीर अहमद अपर नगर आयुक्त, श्री पी० के० मिश्रा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, श्री उत्तम वर्मा पर्यावरण अधिकारी/नगर स्वास्थ्य अधिकारी, श्री मयंक यादव व श्री संजय ममगई, जोनल अधिकारी, लायंस क्लब सिटी के अध्यक्ष श्री अशोक मित्तल, सचिव श्री अनूप सिंह, श्री लालू मित्तल, श्वेता मित्तल, मनीष गुप्ता, इंदर मध्यान्ह, अजय गुप्ता, अभिषेक मित्तल आदि लोग उपस्थित रहे ।


रिपोर्ट मोहम्मद साबिर