बिजली विभाग की लापरवाही से टला बड़ा हादसा
फर्रुखाबाद
नवाबगंज पत्योरा कायमगंज मार्ग पर गांव कुतुबुद्दीन पुर बघार नाला के पास बिजली पोल लोहे का है जिस पर बिजली विभाग की लापरवाही से उसमें तार जोड़ा गया है उसके द्वारा नीचे जमीन पर बिजली करंट आ जाने से शीशम के हरे वृक्ष में आग लग जाने से लोग भयभीत हो गए अगर जमीन पर पानी या नहीं होती तो मैन रोड पर जो भी लोग गुजरते हैं उनको भी करंट लग सकता था नवाबगंज विद्युत उप केंद्र से यहां पर सप्लाई होती है विद्युत उपकेंद्र पर दो बार कॉल की गई तब भी लाइट नहीं काटी गई तब गांव वालों ने कई बार फोन किया तब लाइट को काटा गया वहीं पर लोगों का कहना है की लाइनमैन हुकुम सिंह अपने मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं
वह किसी की एक भी ना सुनते हैं और ना ही किसी के कहने पर कार्य करते हैं अपने मनमाने तरीके और वहीं पर लोगों का कहना है नवाबगंज पावर हाउस में जेई सुधीर कुमार से सांठगांठ करके लाइनमैन और जेई मिलकर कर अपने मनमाने तरीके से कार्य करते हैं नवाबगंज पत्योरा कायमगंज मार्ग के किनारे बिजली पोल लोहे का 11,000 केवी का है इस पर बिजली करंट नीचे आ जाने से बड़ा हादसा टल गया है लोहे का पोल इतना गरम हो गया था अगर उसमें कोई हल्का सा धक्का मार देता तो भी यह पोल टूट सकता था उसमें लगा सीमेंट बिल्कुल भी खराब हो गया आग लगने के कारण वहां पर खेत मालिक रमेश चंद्र ने नवाबगंज उप केंद्र में सूचना देने के बाद पानी डालकर वृक्ष की आग पर काबू पाया हरा वृक्ष जल गया उसकी जड़े बिल्कुल खराब हो गई और बिजली पोल बिल्कुल आग लगने से कमजोर हो गया अगर किसी दिन हलकी भी हवा आएगी तोभी यह पोल गिर सकता है वहीं पर लोगों का कहना है कि बिजली लाइन काफी पुरानी हो जाने के कारण आए दिन तार टूटते रहते हैं तभी लाइनमैन हुकुम सिंह उसी को जोड़ गांठ करके चलाते रहते हैं हुकुम सिंह ने जोड़ने में ठीक नहीं जुड़ पाया इसी के कारण बिजली करंट जमीन पर आ गया अगर वहां पर अगर हल्की भी नमी होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था