TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फर्रूखाबाद जिले में पाया गया एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज


फर्रुखाबाद

 जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे है। 1 से लेकर आज संख्या 34 तक पंहुच गयी है । रविवार को भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। रविवार को जिला मुख्यालय पर आयी जाँच रिपोर्ट में फतेहगढ़ के भोलेपुर नगला प्रीतम निवासी 18 वर्षीय शिवा कोरोना पॉजिटिव आया है।



 शिवा दिल्ली से लौटा था और उसका सैम्पल 28 मई को लिया गया था। 30 मई को देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें  बताया कि शिवा को बरौन सीएचसी में कोविड-19 एल 1 अस्पताल में भर्ती किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 34 केस निकल चुके है। वही 18 स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है। इसके साथ ही साथ अभी 16 सक्रिय केस है। जिनका इलाज चल रहा है।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट