योगी सरकार भले ही विकास की बात कर रही हो लेकिन प्रधानों पर कोई नहीं है असर तालाब का पानी भर जाने से ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी
नवाबगंज फर्रुखाबाद
विकासखंड नवाबगंज के गांव पुराना गनीपुर में कई सालों से सड़क पर तालाब का पानी भरा रहता है जिससे आने जाने बालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है 100 मीटर की दूरी तय करने के लिए और सड़क से ना हो करके दूसरी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है
अपने घरों में जाने के लिए ग्रामीणों को इधर उधर दूसरी गलियों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है 500 मीटर की दूरी तय करनी पड़ती है कई बार नवाबगंज ब्लॉक में ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी और ग्राम प्रधान को भी कई बार सूचना दी लेकिन ग्राम प्रधान पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ा आज तक किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं करवाया जा रहा है ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हल्की सी बारिश होने पर भी गली में पानी भर जाता है कुछ ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही कुछ दबंग लोग तालाब में मिट्टी डालकर तालाब को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं और काफी लोग कूड़ा भी डालते हैं जिससे तालाब का पानी सड़क पर भरा रहता है बच्चों को स्कूल जाने के लिए बहुत दिक्कतें सामने आया करती हैं पानी से भरी हुई सड़क पर गुजरना पड़ता है बुजुर्गों को भी इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि अगर तालाब की सफाई हो जाती तो है पानी कभी भी सड़क पर नहीं आए आएगा बरसात के दिनों में तालाब का पानी सड़क पर ही नहीं बलिक वहां रहने वाले लोगों के घरों में घुस जाता है जिससे काफी गंदगी होती है और बरसात में बहुत बदबू आती है गांव के हर ग्रामीण इस परेशानी का सामना कर रहा है अधिकारी और ग्राम प्रधान इस समस्या पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं
ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह