TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

महिलाओं ने लगाया जाम बोली स्कूल के पास से हटाया जाये देशी शराब का ठेका


 मेरापुर फर्रुखाबाद

        थाना क्षेत्र के गांव चन्दुइया स्थित अचरा से कायमगंज जाने वाले रोड के किनारे रखे देशी शराब के ठेके को हटवाने के लिए उक्त गांव की रहने वाली रेखा कश्यप ,सुमन  आदि एक दर्जन महिलाओं ने अचरा से  कायमगंज जाने वाले रोड पर मेज कुर्सी आदि फर्नीचर डालकर जाम लगा दिया। और शराब के ठेके में अंदर घुसकर महिलाओं ने क्वार्टर रखने वाले खाली गत्तों को उठाकर बाहर फेंक दिया। और ठेके में मिले दो क्वार्टर भी महिलाओं ने उठाकर रोड पर फेंक दिए। करीब 30 मिनट रोड  जाम रहने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ा।

महिलाओं ने बताया कि हम लोगों के पति पूरे दिन शराब पीते हैं और घर पर पहुंचकर आए दिन हम महिलाओं व बच्चों के साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हैं।
और उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि शराब के ठेके के सामने प्राथमिक विद्यालय वह उसके बगल में शिव मंदिर है।
यहां ठेका का संचालन होना अनुचित है। जब तक यहां से ठेका नहीं हटाया जाएगा तब तक हम लोग जाम नहीं खोलेंगे। अनुज्ञापी सुधीर सिंह ने महिलाओं से कहा कि आप लोग जाम ना लगाएं जाम खोलने हैं हम ठेका नहीं खोलेंगे बंद कर देंगे लेकिन महिलाएं नहीं मानी।
तब जाकर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर पहुंचे कार्यवाहक थाना अध्यक्ष अच्छेलाल पाल ने महिलाओं को समझा-बुझाकर  जाम खुलवा दिया।


ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट