TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   
जितेंद्र कुमार

शिव सेना हिंदुस्तान चङीगढ  की टीम शिवसेना हिन्दुस्तान चङीगढ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान  जी के  दिशा निर्देश अनुसार  आज  चङीगढ प्रशासन से माँग करते   हुए   जिस में शिव सेना हिंदुस्तान चङीगढ महा सचिव वीरेन्द्र सिंह विरदी,चङीगढ उप प्रमुख ङा राज कुमार वर्मा, और चङीगढ युवा उप प्रमुख अमित अटवाल  ने यह आग्रह किया कि चङीगढ  के सभी मंदिर खोले जाएं ओर अमित अटवाल ने काग्रेसी नेता पर निशाना साधथे हुए कहा कि कुछ अकल के अंधे चङीगढ के काग्रेसी मंदिरो की सेवा पर प्रश्र चिन्ह लगा रहे है उनको यह  नहीं पता हर हिंदु मंदिरों की प्रेरणा से लंगर लगा रहे हैंमन्दिर खुलवाने के साथ साथ धार्मिक समागम करवाने के आदेश जारी करने की मांग की गई है/

यहां यह वर्णन योग है कि कोविड 19 कोरोना महामारी से पिछले करीब 65 दिनों से भी ज्यादा समय से मन्दिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद थे किन्तु अब जब सरकार द्वारा लॉकडाउन खोल दिया गया है/दुकानें खुल गई है/शराब के ठेके खुल गए है/अन्य धार्मिक स्थल खुल गए है/यातायात खुल चुका है/तो कोविड 19 क्रोरोना की हिदायतो के साथ मन्दिर प्रांगण खोलकर धार्मिक समागम क्यों नहीं किए जा सकते/शिवसेना हिंदुस्तान जल्द ही प्रमुख मन्दिर कमेटियों के साथ तालमेल करके मन्दिर खुलवाने की पहल करेगी साथ ही हिन्दू समाज से अपील करेगी कि कोविड 19 हेतु दी गई हिदायतों सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ श्रद्धा से मन्दिर जाए/जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम
शिवसेना हिन्दुस्तान के पंजाब राज्य सचिव एवं चङीगढ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान