TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एक बड़ा कदम केसरीया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्रा सदस्य व रास्ट्रीय सचिव को कोरोना बचाव हेतु सौपी गई अहम जिम्मेदारी

            प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की प्रेरणा से प्रारंभ की गई ऑनलाइन जागरूकता अभियान में इंडिया अगेंस्ट कोरोना के साथी केसरीया हिन्दू वाहिनी ने यह बीड़ा उठाया है कि कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव हेतु पूरे देश की जनता को जागरूक करेंगे। ये घोषणा संस्थापक अध्यक्ष अतुल मिश्रा व संस्थापक सदस्य डॉ के के गुप्ता ने की।इंडिया अगेंस्ट कोरोना के संस्थापक आयुष त्रिवेदी ने डॉ के के गुप्ता से आपस में विचार विमर्श करके इस कोरोना जागरूकता अभियान को जमीनी स्तर पर कार्य करने की रणनीति बनाई।



डॉ गुप्ता को केसरीया हिन्दू वाहिनी के तरफ से मनोनीत किया गया कि 26 राज्यों के प्रत्येक जिलों  में कोरोना जागरूकता अभियान को अग्रसर कर कोरोना जैसे महामारी से लोगो को जागरूक करें। गोरखपुर मण्डल निवासी ग्राम अहिरौली हनुमान सिंह तमकुहीराज कुशीनगर डॉ गुप्ता ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से लोगोंको कोरोना संक्रमण फैलने, लक्षण,और बचाव के तरीकों से सम्बंधित जागरूकता सामग्री देखने और ऑनलाइन टेस्ट देने के बाद प्रतिभागियों को ई प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जा रहा है।इस मुहिम में केसरीया हिन्दू वाहिनी और इण्डिया अगेंस्ट कोरोना सन्गठन मिल कर ज्यादा से ज्यादा लोगोंको जागरूक करने का बीड़ा उठाया है।


व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत