TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मध्यप्रदेश सिंगरौली जिले के थाना जियावन व कुंदवार पुलिस की बड़ी कार्यवाही

मध्यप्रदेश सिंगरौली जिले के थाना जियावन व कुंदवार पुलिस की बड़ी कार्यवाही सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी देवसर के मार्गदर्शन पर जियावन थाना प्रभारी निरीक्षक नेहरू सिंह खड़ाते व कुंदवार चौकी प्रभारी सबइंस्पेक्टर अरुण सिंह ने पुलिस टीम के साथ  आरोपी के ठिकानों पर बोला धाबा।

दोनो आरोपियों के ठिकानों से कुल 6 हरे गांजे के पौधें, जिसकी क़ीमत 16 हजार रुपये हैं, पुलिस ने किया जप्त।
जियावन के चौराड़ाड में अलग- अलग जगहों से गांजे का 6 हरा भरा पौधा जप्त। दो आरोपी गिरफ्तारदोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत हुई  कार्यवाही


व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत