TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

केसरिया हिन्दू वाहिनी ने बिग बास्केट ऑनलाइन कम्पनी के कार्यों को सराहा

लखनऊ/उ.प्र.

        केसरिया हिन्दू वाहिनी परिवार ने कोरोना काल के समय ऑनलाइन रिटेल के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही कंपनी बिग बास्केट के कार्यों की सराहना करते हुए उनके कर्मचारियों को सम्मानित करने का फैसला किया है ।



राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी,केसरिया हिन्दू वाहिनी वैभव मिश्र ने बताया है कि संस्थापक अतुल मिश्र और बिग बास्केट के सिटी बिज़नेस हेड मोहम्मद अयाज़ के बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई है ,और केसरिया हिन्दू वाहिनी ने लॉकडौन के समय इस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सभी प्रकार के सामानों की ऑनलाइन आर्डर आने पर घर घर जाकर सामान देने की इस प्रणाली की बहुत तारीफ की ।
जिस प्रकार से डॉक्टर,सफाई कर्मी,पुलिस और प्रसासनिक लोगो ने देश सेवा की है,उसी प्रकार से इस कंपनी के कर्मचारियों ने भी दिन रात जरूरत के सामान की होम डिलीवरी की है ।
आपको बताते चले कि बिग बास्केट देश की जानी मानी एक अग्रणी ऑनलाइन माध्यम से होम डिलीवरी देने वाली कंपनी है ,जिसमे फ़ूड,नॉन फ़ूड,ग्रोसरी,फ्रूट एंड वेजिटेबल इत्यादि ऑनलाइन आर्डर के पश्चात होम डिलीवरी देने की सुविधा है ।
कंपनी के सिटी बिसिनेस हेड मोहम्मद अयाज़ ने बताया कि हमारी कंपनी ने लगभग 2000 आर्डर प्रतिदिन सिर्फ लखनऊ और कानपुर महानगरों में सप्लाई किया है,जिसमे दिन रात लगभग 200 से 300 कर्मचारियों की मेहनत लगी है ,हमे खुशी है कि इस संकट की घड़ी में हमारी कंपनी ने भी इस देश सेवा में अपना छोटा सा योगदान दिया है और केसरिया हिन्दू वाहिनी ने हमारे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने का निर्णय किया है ।
इस मौके पर बिगबास्केट की ओर से मोहम्मद अयाज़ ,अंकित मिश्र,मनोज यादव इत्यादि लोगो ने धन्यवाद भी दिया और भरोषा जताया कि हमारी कंपनी सदैव ऐसे देश सेवा के कार्यों में निरन्तर अग्रणी रहेगी।

व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत