TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

प्रशासन शख्त चैकिंग सख्त यातायात नियम तोड़ने वालों के कट रहे चालान



          जनपद एटा में चल रही वाहनों की कड़ी चैकिंग
प्रशासन शख्त नजर आया जनपद एटा के रोडवेज बस्टेण्ड पर चली शख्त चैकिंग जहाँ यातायात नियमों का उलंघन कर रहे लोग वहीं नियमों को तोड़ने वालों पर हुई कड़ी कार्यवाही। जिसके पास मास्क , हेलमेट नहीं पाया गया या वाहनों के कागजात पूर्ण ना होने पर काटे गए चालान।



 जहाँ लॉक डाउन 4 चल रहा है और कोरोना का प्रकोप चल रहा है वहीं प्रशासन की लोक डाउन 4 का उलंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही चल रही है। जहाँ कुछ शर्तों के साथ बाज़ार खुलने के आदेश हुए वहीं धीरे धीरे आवागमन शुरू हो गया । लेकिन प्रशासन अपनी ड्यूटी शख्ती से निभा रहा है और नियम तोड़ने वालों के साथ शख्ती से पेशा रहा है। अगर कोई सोशल डिस्टेंस या बिना मास्क के दिखाई देता है तो उसके साथ कार्यवाही की जा रही है।


व्यूरो रिपोर्ट RK वर्मा
आजतक24न्यूज
एटा