TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

7 साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने की कोशिश

जिला एटा के थाना मिरहची क्षेत्र के गाँव पृथनपुर में एक घिनोनी बारदात हुई जिसे सुनकर आपका दिल दहल जयेगा । एक लगभग 7 साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने की कोशिश की गई। जहां पीड़ित बच्ची और उसके साथ दो बच्चियां और थी । जिनको दरिंदे ने पैसे का लालच देकर वहां से भगा दिया और पीड़िता बच्ची को मक्का के खेत में ले जाकर उस बच्ची के जबरन कपड़े उतार दिए इतना ही नहीं बहुत ही घिनोनी और शर्मनाक हरकत करने लगा।



 लड़की चीखी चिल्लाई तो आस पड़ोसी आ गये और मक्के के खेत को चारों तरफ से घेर लिया और दरिंदे को धर दबोचा लिया। किसी भी तरह वो भाग निकलने में कामयाब हो गया। वो दरिंदा कोई और नही पृथन पुर के पास गांव  नगला जवाहर का छोटे लाल ही है । जिसके बारे में पीड़ता के परिवार बालों ने ही बताया कि वह यहां दूसरे गांव में पट्टे पर लेकर खेती करता था । खेत पर मौका का फायदा उठाकर उस बच्ची के साथ दरिंदगी की । उसके बाद पीड़ता के पिरवार वालो  का आरोप है कि  थाने शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हो रही दर दर की ठोकरें खाके भी न्याय नहीं मिल रहा है इसमें प्रशासन की लापरवाही या कुछ और मामला है । देखते हैं क्या मिल सकता है पीड़ित को न्याय । पीड़ित के परिवार का कहना है कि अगर हमें इंसाफ नहीं मिला तो हम अपनी बात मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री तक अपनी समस्या पहुंचायेगे।

रिपोर्ट आजतक24न्यूज़
एटा