TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एसडीएम खैर ने अलविदा की नमाज को लेकर कस्बा खैर का किया निरीक्षण

अलीगढ़
कस्बा खैर निरीक्षण
एसडीएम खैर ने अलविदा की नमाज को लेकर कस्बा खैर का किया निरीक्षण मस्जिदों के इमाम व मोमिन से की बातचीत
डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम खैर श्रीमती अंजुम बी ने आज कस्बा खैर का निरीक्षण किया।



जिसमें उन्होंने बताया कि कस्बा खैर के अंतर्गत  कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पीस कमेटी की बैठक की गई। तथा सभी से अपील की गई कि अलविदा जुमा की नमाज़ घर पर ही पढ़े, जिसके दृष्टिगत सभी ने मस्जिदों का व खैर कस्बे का भ्रमण किया गया। उन्होंने बताया कि सभी के द्वारा नमाज घर पर ही अदा की गई है
इस मौके पर खैर एसडीएम अंजुम बी क्षेत्राधिकारी संजीव दिक्षित, कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार यादव, एसआई राजेश कुमार, पुलिस दल के साथ कस्बे का जायजा लिया तथा अलविदा की नमाज को लेकर तमाम मस्जिदों के इमाम व मोजिन से बातचीत की और कहा कि सब लोग अपने-अपने घरों में नमाज अदा करें। इस मौके पर सीओ एसएचओ एसआई एवं अन्य लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट आजतक24न्यूज