स्कूल प्रबंधक ने पुलिस कर्मियों को संकिसा बार्डर पर बांटे मास्क व फल
मेरापुर फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र के गांव नगला मंती स्थिति स्वर्गीय मानसिंह बालाजी आदर्श विद्यालय मान सिंह नगर नगला मंती के प्रबंधक विमल यादव ने संकिसा बार्डर पर कायमगंज सिओ राजवीर सिंह गौड़ ,मेरापुर थानाध्यक्ष आर के रावत ,दरोगा सुनील कुमार सिसौदिया
,दरोगा संजय सिंह , महिला दरोगा नीतू यादव व इलासिंह ,कांस्ट्रेबल अखलेश कुमार जादौन ,संजीव कुमार ,सुशील कुमार यादव ,महिला कांस्ट्रेबल मीना सिंह ,किरन आदि थाना मेरापुर में तैनात समस्त पुलिस कर्मियों के अलावा होमगार्डों को फूल माला पहनाकर व फूलों की बौछार कर जोरदार स्वागत किया।
और उन्होंने उक्त पुलिसकर्मियों को मास्क एवं फल वितरण किए।
जोरदार स्वागत होने से पुलिसकर्मी गदगद हो गये।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट