गुरुद्वारा नानकसर साहिब के बाबा जी ने रविन्द्र सिंह बिल्ला और उनकी टीम को सिरोपा पहना किया सम्मानित
जितेंद्र कुमार चंडीगढ़
चंडीगढ़:
कोरोना संकट काल के चलते लगाए गए कर्फ्यू/लॉकडाउन के दौरान पिछले 02 महीने से दिहाड़ीदार जरूरतमन्दों में लंगर/भोजन बांट रहे समाजसेवी रविन्द्र सिंह बिल्ला और उनके सहयोगियों को गुरुद्वारा नानकसर साहिब सेक्टर 28 के बाबा जी गुरदेव सिंह जी ने सिरोपा देकर सम्मानित किया और निकट भविष्य में भी समाज की इसी प्रकार सेवा करते रहने के लिए तटपर रहने का आशीर्वाद दिया।
उन्होंने इस मौके सतगुरु सच्चे पातशाह से सबकी मंगल कामना की भी अरदास की। इस अवसर पर बाबा जी ने रविन्द्र सिंह बिल्ला के अलावा पंडित सुरेश चंद, संजीव अग्रवाल, प्रमोद बंसल, हरजिंदर चौहान, परवीन कुमार, किरण नारद, राकेश शर्मा, नीना सिंह और अजय कुमार को सम्मानित किया।
बाबा जी गुरदेव सिंह जी ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान समाज की विशेषकर दिहाड़ीदार मजदूरों व जरूरतमन्दों की सच्चे मन व निस्वार्थ भाव से सेवा को देखते हुए रविन्द्र सिंह बिल्ला व उनके सहयोगियों को सिरोपा पहना सम्मानित किया गया है।
रविंदर सिंह बिल्ला ने बताया कि बाबा जी द्वारा उनकी टीम को सिरोपा देकर सम्मानित करने उन सब के लिए गर्व की बात है।बाबा जी उन सबको आशीर्वाद देकर भविष्य मे भी इसी प्रकार समाजसेवा के लिए डटे रहने का आग्रह किया है।
अधिक जानकारी के लिए
रविन्द्र सिंह बिल्ला
94658-30004
चंडीगढ़:
कोरोना संकट काल के चलते लगाए गए कर्फ्यू/लॉकडाउन के दौरान पिछले 02 महीने से दिहाड़ीदार जरूरतमन्दों में लंगर/भोजन बांट रहे समाजसेवी रविन्द्र सिंह बिल्ला और उनके सहयोगियों को गुरुद्वारा नानकसर साहिब सेक्टर 28 के बाबा जी गुरदेव सिंह जी ने सिरोपा देकर सम्मानित किया और निकट भविष्य में भी समाज की इसी प्रकार सेवा करते रहने के लिए तटपर रहने का आशीर्वाद दिया।
उन्होंने इस मौके सतगुरु सच्चे पातशाह से सबकी मंगल कामना की भी अरदास की। इस अवसर पर बाबा जी ने रविन्द्र सिंह बिल्ला के अलावा पंडित सुरेश चंद, संजीव अग्रवाल, प्रमोद बंसल, हरजिंदर चौहान, परवीन कुमार, किरण नारद, राकेश शर्मा, नीना सिंह और अजय कुमार को सम्मानित किया।
बाबा जी गुरदेव सिंह जी ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान समाज की विशेषकर दिहाड़ीदार मजदूरों व जरूरतमन्दों की सच्चे मन व निस्वार्थ भाव से सेवा को देखते हुए रविन्द्र सिंह बिल्ला व उनके सहयोगियों को सिरोपा पहना सम्मानित किया गया है।
रविंदर सिंह बिल्ला ने बताया कि बाबा जी द्वारा उनकी टीम को सिरोपा देकर सम्मानित करने उन सब के लिए गर्व की बात है।बाबा जी उन सबको आशीर्वाद देकर भविष्य मे भी इसी प्रकार समाजसेवा के लिए डटे रहने का आग्रह किया है।
अधिक जानकारी के लिए
रविन्द्र सिंह बिल्ला
94658-30004