श्री दरबार साहिब तरन तारन मे पंचम पातशाह साहिब श्री गुरु अरजन देव जी का शहीदी दिहाडा मनाया गया
तरन तारन
पंचम पातशाह साहिब श्री गुरू अरजन देव जी माहराज जी के सालाना शहीदी पुरव पर श्री दरबार साहिब तरन तारन मे श्ररधालु नतमसतक होने पहुचे जहा पर शोशल डिंसटेंस का खास धियान रखा गया।यहा पर सुबह अम्रित वेले से अखंड पाठ साहिब के भोग पाये गये अौर कीरतन दरबार सजाया गया।
ईसके साथ संगतो दुआरा श्री दरबार साहिब मे अौर उसके बाहर ठंडे मिठे जल की शबील लगाई गई अौर लंगर वी लगाया गया।हर साल पिछले काफी लंभे समय से ईस पुरव पर लोगो को काफी भीड होती थी अौर सारे शहर मे गुरू माहराज के शबद अौर लंगर शबील लगती थी जिसका नजारा काफी देखने योग होता था मगर संसार मे ईस साल फेली कारोना वाईरस माहामारी के कारान पुरे शहर मे सुनसान पडी हे अौर लोग केवल श्री दरबार साहिब मे माथा टेक कर वापिस घर मे जा रहे हे अौर आज के दिन गरमी भी बहुत तेज हे।जो हर साल पडती आ रही हे।
रिपोर्ट दिलबाग सिंह तरनतारन