TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

महापौर प्रयागराज द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना एवं प्रवासी कामगारों/यात्रियों के आवागमन के दृष्टिगत शहर के मुख्य मार्गो/चौराहे पर पेयजल की व्यवस्था तथा रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया


         आज दिनांक  26-5-2020 को अभिलाषा गुप्ता नन्दी महापौर प्रयागराज द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना एवं प्रवासी कामगारों/यात्रियों के आवागमन के दृष्टिगत शहर के मुख्य मार्गो/चौराहे पर पेयजल की व्यवस्था तथा रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया ।


            हैजा अस्पताल स्थित दो रैन बसेरा तथा बाघमबारी रोड पर स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में पाया गया कि रैन बसेरों में सफाई की स्थिति सुदृण थी तथा आने वाले प्रवासी कामगारों / रात्रि विश्राम करने वालों को भोजन आदि की व्यवस्था नगर निगम द्वारा प्रतिदिन की जा रही है ।


             प्रयागराज शहर में आने वाले प्रवासी कामगारों / यात्रियों के लिए शहर के मुख्य चौराहे मेडिकल कालेज, सिविल लाइंस चौराहा एवं कामधेनु स्वीट हाउस के पास, बैहराना, नैनी, तेलियरगंज आदि में जलकल विभाग द्वारा ठंडे पानी हेतु तैयार कराए गए टैंकरों से पेयजल की व्यवस्था की गई है ।


 इस अवसर पर श्री संजय ममगई जोनल अधिकारी, श्री अनिल मौर्य अधिशासी अभियंता,  श्रीराम सक्सेना अवर अभियंता pS मा० महापौर मनोज श्रीवास्तव, विवेक साहू , गौरव मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।


रिपोर्ट मोहम्मद साबिर