अलीगढ़ क्षेत्र के गंगीरी पनेठी मार्ग स्थित जलाली मोड़ के निकट एक निजी बस ने एक बाइक को रौंदा दिया जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा है।
गांव सुनहरा निवासी सुरेश यादव पुत्र वासुदेव बाइक द्वारा गांव से अलीगढ़ की ओर जा रहा था जिसके साथ पुष्प विहार कॉलोनी थाना मडराक निवासी पप्पू बघेल साथ में था।इसी दौरान गंगीरी पनेठी रोड स्थित जलाली मोड़ के निकट बाइक व सामने से आ रही निजी बस से जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे बाइक सवार 40 वर्षीय सुरेश यादव तथा 45 वर्षीय पप्पू बघेल की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिजनों को दी सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा है।दुर्घटना में शामिल बाइक वापस को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा है।