TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बुद्ध बिहार में घुसे चोर आवाज पर कर दी फायरिंग जानमाल की दी,धमकी तोड़ी बाउंड्री वाल


मेरापुर फर्रुखाबाद। बीती रात मेरापुर थाना क्षेत्र के बोध पुस्तकालय एवं महासमता बुध्द बिहार संकिसा की बाउंड्री वाल तोड़कर नाम दज चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। और बाउंड्री वाल तोड़कर काफी नुकसान पहुंचाया।

अाहट सुनकर जागे भंते ने आवाज दी। तो चोर फायरिंग करते हुये जानमाल की धमकी देकर मौके से भाग गये।

सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष आरके रावत व उनके हमराह सिपाही अखलेश कुमार जादौन ,संजीव कुमार एवं उनके ड्राइवर विनोद कुमार यादव ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकियों से जांच की।

तहरीर मिलते ही पुलिस ने 147 ,452, 506 ,427 ,336 इत्यादि धाराओं में 6 नाम दज सहित दर्जन भर और व्यक्तियों के  विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

इस घटना के बाद से संकिसा में स्थित सभी बुध्द बिहारों के भिक्षुओं में काफी रोश व्याप्त है।

थाने में दी गई तहरीर में उक्त बुद्ध विहार के निवासी भंते चेतसिक बोधि ने कहा है कि बुद्ध विहार की बाउंड्री वाल बीते एक पखवारा पूर्व आई आंधी में गिर गई थी।
जिसका बीते दिन शुक्रवार को पुनः निर्माण करवाया था।
बीती रात की अल सुबह 3:00 बजे जनपद एटा थाना नयागांव क्षेत्र के कस्बा सराय अगहत निवासी योगेंद्र दुबे व आदेश दुबे पुत्र श्रीनिवास , पुष्पेंद्र दुबे व बृजेश दुबे पुत्र शिवशंकर , अंकित दुबे पुत्र आदेश , सचिन दुबे पुत्र योगेंद्र तथा इन लोगों के साथ और दर्जन भर अन्य लोग बुध्द बिहार के अंदर घुस आए।
इनमें से कुछ लोगों ने बाउंड्री वाल तोड़ दी।
और कुछ लोग मुख्य बुद्ध विहार में घुसकर दानपात्र व पूजा के बर्तन उठाने लगे । इसी बीच आहट सुनकर भंते चेतसिक बोधि जाग गए, और आवाज दी ।चोरों ने आवाज पर ही सीधा फायर कर दिया।
डरे सहमे भंते जीना द्वारा छत पर चढ़ गए।
और चीखने चिल्लाने लगे। इस पर चोरों ने और 4 राउंड फायर कर दिये।जिसके बाद गाली गलौज करते हुए। भंते को जान से मार देने की धमकी देकर चोर मौके से भाग गए।
इस संबंध में मेरापुर थानाध्यक्ष आर के रावत से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिल गयी है।उसी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।b
 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट