TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दबंग युवक ने युवती के साथ दिनदहाड़े जबरन किया बलात्कार


फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव धूरीहार निवासी देव शरण की 20 वर्षीय पुत्री रुचि आज सुबह 9:00 बजे अपने पिता के साथ खेत पर कार्य करवाने के लिए गई हुई थी अपने ट्यूबवेल से किसी काम के लिए घर वापस पिताजी ने भेजा था तभी रास्ते में गांव की तरफ से खेतों की ओर जा रहे गांव के ही अंकित कुमार पुत्र बृजवासी लाल ने रोका और युवती का हाथ पकड़ कर के मक्का के खेत में जबरन खींच ले गया वहां पर युवती के साथ जबरदस्ती करते हुए उसके साथ बलात्कार किया और युवती के सारे कपड़े फाड़ दिए और सारे शरीर पर नाखूनों से खरोच डाला वहां से किसी तरह से युवती ने उसके


चुंगल से बचकर के शोर शराबा कर दिया उसी समय थोड़ी दूर पर खेत में कार्य कर रहे युवती के पिता देव शरण के कानों में आवाज पहुंची वहां से वह आनन-फानन में मौके पर पहुंचे तभी मक्का के खेत से अंकित गांव की तरफ भाग गया देव शरण का कहना है इस बात की जब हमें जानकारी हुई तब हम उसके घर पर शिकायत करने गए वहीं पर मौजूद अंकित कुमार पुत्र बृजवासी लाल मनीष कुमार पुत्र रामनरेश और उसकी मां बहन ने लाठी-डंडे और ईट पत्थर चलाने लगे और जान से मारने की मुझे धमकी देने लगे कहने लगे अगर ऐसा

अबकी बार आरोप लगाया तो तुझे जान से मार देंगे और तेरी लड़की को भी मार देंगे वहीं पर रुचि का कहना है हम अपने पिता के साथ खेत पर कार्य कर रही थी किसी कार्य के लिए हम अपने घर वापस से आ रही थी तभी अचानक अंकित मुझे मक्का के खेत के पास मिल गया और मेरा हाथ पकड़ कर के मक्का में खींच ले गया जब हम ने मना किया तभी मेरे दो-तीन थप्पड़ मार दिए और बोला अगर तूने आवाज निकाल दी तो तुझे जान से मार दूंगा और मुझे मक्का के खेत में ले जाकर के मेरे साथ बलात्कार किया जब मेरे पिता उसके घर पर गए तो उसके घर वालों ने हमारे पिता पर हमला बोल दिया ऐसे हैवानियत करने वालों को बिल्कुल भी किसी प्रकार  की अपनी और दूसरों की इज्जत का बिल्कुल भी ख्याल नहीं होता है इनसे अच्छे तो जानवर ही है पीड़िता ने अपने पिता के साथ स्थानीय थाना पहुंच करके दबंग आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है युवती ने न्याय की गुहार लगाई है देखते हैं ऐसे हैवानियत करने वालों पर कितना शिकंजा कसा जा रहा है




ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह