TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोरोना जैसी घातक बीमारी से लड़ने में पत्रकारों की कोरोना यौद्धा के रूप में अहम भूमिका


मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद

             आज nsc पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री देवेश चंदेल ने अपने स्कूल में पत्रकारों के सम्मान समारोह में कही ।श्री चंदेल ने कहा कि इस घातक बीमारी में पत्रकारों ने जिस तरह से अपनी जान पर खेल कर देश एवम समाज को जागरूक किया बो सराहनीय है  उन्होंने सभी पत्रकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि पत्रकारों के हितों के लिये जो भी बन पड़ेगा बो जरूर करेगे ।




देवेश चंदेल एवम रिंकू चंदेल एवम स्कूल के समस्त स्टाप ने सभी पत्रकारों का माल्यार्पण किया एवम पेन डायरी साबुन सेनेटाइजर एवम मास्क देकर सम्मानित किया ।देवेश चंदेल रिंकू चंदेल एवम प्रधानाचार्य सर्वेश श्रीवास्तव ने मास्क बैंक एवम शोप बैंक का शुभारंभ किया इसके पश्चात ब्लॉक मोहम्मदाबाद एवम कोतवाली तक सोसल डिस्टेंस का पालन कराए जाने हेतु स्काउडर गाइडर एवम रोबर्ष द्वारा संदेश दिया गया एवम मास्क बितरण किये गए एवम कोतवाली में जाकर सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया । सुधीर कुशवाह राजकुमार प्रदीप यादव पुष्कर मिश्रा धरवेंद्र बाथम     ध्रुव मिश्रा  सत्य मोहन अनिल कुमार अनुराग प्रजापति गौतम कुमार श्री मती पुष्पा सिंह श्री मती सीमा रबी योगेश रश्मि नीतू कल्पना खुसबू  अर्पिता प्रतिच्छा  गोबिंद आदि लोग उपस्थित रहे ।
 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत