नाली का पानी निकलने को लेकर विवाद रिटायर कैप्टन सहित पांच पुलिस हिरासत में
मेरापुर ।
थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम भटहा में नाली के पानी को निकलने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले गए। लाठी डंडा लगने से कुछ लोग चोटिल हो
गए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिटायर कैप्टन राजेश कुमार, राम लड़ैते ,यशपाल, उमेश, विजय पाल आदि दोनों पक्षों के 5 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि आए दिन जगह को लेकर विवाद करते रहते हैं।
मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट -सोनू राजपूत