TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

महापौर प्रयागराज द्वारा आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत शहर उत्तरी के नालों की सफाई का निरीक्षण तथा 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्मित सड़क तथा पुलिया का लोकार्पण किया



         आज दिनांक 01-06-2020 को अभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर प्रयागराज द्वारा आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत शहर उत्तरी के नालों की सफाई का निरीक्षण तथा 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्मित सड़क तथा पुलिया का लोकार्पण किया । लोकार्पण के समय क्षेत्रीय पार्षद श्री नंदलाल व नामित पार्षद श्री अनूप मिश्रा, श्री तारीख अहमद ठेकेदार, मनोज गुप्ता, विवेक साहू, गौरव मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।


          सर्वप्रथम 14वें वित्त आयोग के निर्मित इंटरलॉकिंग फतेहपुर बिछुआ में सुरेश वर्मा के आवास से अशोक के घर होते हुए श्री नंदलाल पार्षद के आवास तक इंटरलॉकिंग के कार्य एवं फतेहपुर बिछुआ एलआईसी रोड कुंदन गेस्ट हाउस तथा आस पास 9 पुलिया का निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया । दोनों कार्यों पर कुल 18:00 लाख रुपए का व्यय किया गया ।

         क्षेत्रीय पार्षद के अनुभव पर एलआईसी नाला सफाई का निरीक्षण किया गया पाया गया कि पूरा नाला सिल्ट एवं गंदे पानी से भरा हुआ है नाम मात्र की सफाई का कार्य किया गया । नाले में डेढ फूट पानी भरा हुआ एवं पानी का बहाव अवरूद्र पाया गया । पार्षद द्वारा बताया गया कि खुशी इंटरप्राइजेज द्वारा उक्त कार्यों की सफाई का कार्य किया जा रहा है ठेकेदार द्वारा बिना बंधा बांधे नाले की सफाई औपचारिकता की जा रही है इसी नाले के बहाव अवरुद्ध होने पर एलआईसी कॉलोनी में वर्षा होने पर जल प्लावन की स्थिति उत्पन्न होती है ।


रिपोर्ट मोहम्मद साबिर