अवैध रेत परिवहन में 379 का मामला दर्ज कर चालक गिरफ्तार, ट्रक जब्त
जिला सतना मध्यप्रदेश
जसो पुलिस ने आज दिनांक 01/06/20 को वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक UP90T1478 को रोक कर चेक किया तो ट्रक में पात्रता से अधिक फुल बॉडी के बराबर ओवर लोड रेता पाया गया
ट्रक चालक जग्गू खैरवार से रेता परिवहन के कागजात चाहे गए जो कोई कागजात नहीं होना बताने पर मौके मे ट्रक क्रमांक UP90T1478 को समक्ष गवाहों के जप्त कर ट्रक चालक जग्गू खैरवार पिता सरजू खैरवार उम्र 40 वर्ष निवासी कठवरिया थाना बरौधा जिला सतना को गिरफ्तर कर अप. क्र. 131/20 धारा 379 ताहि.व 4/21 खनिज अधियम एवं 113/194(1) मोटर व्हीकल एक्ट का आरोपी चालक जग्गू खैरवार पिता सरजू खैरावर उम्र 40 वर्ष निवासी कठवरिया थाना बरौधा जिला सतना एवं वाहन मालिक राकेश कुमार पिता रामप्रताप निवासी गरगानका पुरवा थाना कालिंजर बांदा के विरुद्ध कायम किया गया है आरोपी चालक जग्गू खैरवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है एवं पृथक से इस्तगासा तैयार कर खनिज शाखा सतना पेश किया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनी राजपूत