जिला एटा थाना मिरहची के गाँव सिरसा टिप्पू में हुआ बड़ा हादसा
जिला एटा थाना मिरहची के गाँव सिरसा टिप्पू में हुआ बड़ा हादसा जिसमें एक गाय की रोडवेज की टक्कर से मौत हो गई। गाँव में मोके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक रोडवेज कासगंज से एटा की तरफ बहुत तेज रफ्तार से जा रही थी । रोड के किनारे नीचे खड़ी गाय को रौंद डाला जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। जो दुर्घटना हुई इसे रामेन्द्र ने अपनी आंखों से देखा और मीडिया कर्मियों को सारी घटना बताई। सिरसा टिप्पू के रामकुमार इस गाय को पालते थे व उसका भरण पोषण करते थे ।
जब इस घटना की जानकारी रामकुमार को हुई तो रामकुमार दौड़कर घर से आये कोई इलाज करा पाते उससे पहले गाय ने अपना दम तोड़ दिया। रामकुमार ने बताया कि एक सांड ने गाय को रोड की तरफ रौंद दिया जिससे गाय रोड के किनारे खड़ी हो गई । इतने में एक रोडवेज बस आयी और गाय को टक्कर मार दी जिससे गाय ने मौके पर दम तोड़ दिया। पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। ये घटना 2 जून शाम 7:30 pm की है गांव वालों ने बताया कि अंधकार व रोडवेज की तेज रफ़्तार होने के कारण बस के नंबर नहीं ले पाए।
गाँव वालों ने इस घटना की कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट आजतक24न्यूज