TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

भारतीय जनता पार्टी के नेताओ की उपस्थिति में हुआ नामित सभासदों का सपथ ग्रहण कार्यक्रम


मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद । प्राप्त समाचार के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में सांसद मुकेश राजपूत भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता  भाजपा नेत्री मिथलेश अग्रवाल की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार से नामित नगर पंचायत के सभासद नगर के प्रमुख ब्यापारी एवम भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष 1 शिबमोहन सिंह गौर  2 परमानन्द वर्मा  3 सूरज वर्मा


को sdm सदर नीरज श्रीवास्तव ने पद एवम गोपनीयता की सपथ दिलाई । इस अवसर पर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने सभी को सम्भोदित करते हुए कहा कि नामित तीनो सभासद नगर पंचायत के सभी वार्डो में ज्यादा से ज्यादा विकास कराने का प्रयास करेंगे ।बिधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने तीनों सभासदों को माला पहनाकर स्वागत किया ।
सभासद शिबमोहन सिंह गौर ने मंच से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस उद्देश्य के लिये हमें सभासद चुना है हम उस उद्देश्य को पूरा करेंगे एवम सरकार के उद्देश्य एवम सरकार द्वारा चलाये जा रहे गरीबो के हितों के कार्यक्रम को हर गरीब के घर पर पहुचाने का कार्य करेंगे  जिससे हर गरीब एवम कमजोर का भला हो सके एवम सरकार के गरीब के हित के उद्देश्य की पूर्ति हो सके।इस कार्यक्रम में नगर पंचायत के चैयरमैन हरीश कुमार यादव मुख्य रूप से उपास्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट