अचानक सिलेंडर में आग लगने से महिला और दो पुत्री झुलस गये---अमर सिंह निवासी ग्राम चौसेपुर थाना मोहम्मदाबाद
फर्रुखाबाद--- मोहम्मदाबाद--अचानक सिलेंडर में आग लगने से महिला और दो पुत्री झुलस गये---अमर सिंह निवासी ग्राम चौसेपुर थाना मोहम्मदाबाद अमर सिंह ने बताया गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से घर में काफी सामान जल गया आग लगने से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई अमर सिंह की पत्नी पप्पी उनकी बड़ी बेटी उपासना और शिल्पी बुरी तरह झुलस गए सिलेंडर में लगी
आग को काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए समरसेबल से मकान में पानी पहुंचाया गया किसी तरीके से सिलेंडर को ग्रामीणों ने सिलेंडर को घर निकाल कर पानी के गड्ढे में डाला गया तब आग को काबू पाया गया अमर सिंह की पत्नी पप्पी बेटी उपासना बेटी शिल्पी तीनों लोगों को अस्पताल भेजा गया घर में रखा काफी घरेलू सामान जलकर राख हो गया सूचना मिलते ही ताजपुर चौकी इंचार्ज विश्वनाथ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे
----------------
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन की रिपोर्ट
आग को काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए समरसेबल से मकान में पानी पहुंचाया गया किसी तरीके से सिलेंडर को ग्रामीणों ने सिलेंडर को घर निकाल कर पानी के गड्ढे में डाला गया तब आग को काबू पाया गया अमर सिंह की पत्नी पप्पी बेटी उपासना बेटी शिल्पी तीनों लोगों को अस्पताल भेजा गया घर में रखा काफी घरेलू सामान जलकर राख हो गया सूचना मिलते ही ताजपुर चौकी इंचार्ज विश्वनाथ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे
----------------
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन की रिपोर्ट