TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मेरापुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल बने उप निरीक्षक


मेरापुर फर्रुखाबाद

          मेरापुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अखलेश चन्र्द यादव व इसी थाने से सम्बधित डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल वीरेन्र्द सिंह यादव का एस आई के लिये  पुलिस विभाग ने प्रमोशन कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के कांस्टेबलों को सन् 2016 में हेड कांस्टेबल बनाया गया था इन्हीं हेड कांस्टेबलों को पुलिस विभाग ने एसआई  बना दिया है।
जिसमें मेरापुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अखिलेश चंद एवं इसी थाने से संबंधित डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह यादव भी सम्मिलित हैं।
प्रमोशन की सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल खुशी से झूम उठे वही साथियों ने हेड कांस्टेबलों को बधाई दी।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट