TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मजिस्ट्रेट की पदीय गरिमा के विरुद्ध आचरण पर कलेक्टर ने जारी किया नोटिस


इंदौर 13 जून 2020


        जिला इन्दौर  मध्यप्रदेश     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  श्री मनीष सिंह ने एसडीएम श्री राकेश शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि आज राजबाड़ा में बिना अनुमति धरना दे रहे जन प्रतिनिधियों के समक्ष जिस स्वरूप में एसडीएम द्वारा जाकर चर्चा की गई है वह एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट की पदीय गरिमा एवं प्रशासनिक अनुशासन और आचरण के अनुरूप नहीं है।
उनके इस कृत्य से प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। कलेक्टर श्री सिंह ने इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि क्यों न एक मजिस्ट्रेट की मर्यादा के विरुद्ध किए गए इस कृत्य के कारण संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मौक़े पर तैनात संबंधित एसडीएम से उन परिस्थितियों की जानकारी  भी तलब की है क़ि उन्हें क्यों इस स्वरूप में जाकर जन प्रतिनिधियों से चर्चा करनी पड़ी।


व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत मध्यप्रदेश