रूम रेंट माफी व हाउस टैक्स माफी करने को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन*
आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव के एनएसयूआई के छात्रों द्वारा लगातार हो रही कमरे के किराये की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया गया व किराए के माफी की मांग की गई।
छात्रों का आरोप है कि लगातार उनको मकान मालिकों की तरफ कमरे के किरायों को लेकर फोन किया जा रहा व किराये की मांग की जा रही,जिनसे छात्रों को काफी मानसिक प्रताड़ना झेलना पड़ रहा है।
वहीं छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे संपर्क में छात्र-छात्राएं व मकान मालिक दोनो लोग हैं छात्र-छात्राओं की मांग है कि उनका किराया माफ किया जाए वही मकान मालिकों की भी मांग है कि उनके जो हाउस टैक्स हैं वह भी माफ किया जाए बिजली पानी के भी बिल माफ किया जाए,उन्हें भी आर्थिक तौर पर काफी समस्या झेलनी पड़ रही है।
छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार से यही मांग है कि छात्रों के किराए माफ किए जाएं साथ ही हाउस टैक्स,बिजली-पानी के बिल भी माफ किया जाए अन्यथा यह आर्थिक मार मध्यम परिवार के मकान मालिक सह नहीं पाएंगे साथ ही छात्रों के ऊपर भी यह बहुत बड़ा प्रहार है।
इस बाबत इलाहाबाद विश्वविद्यालय एनएसयूआई द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को मदद की जा सके हेल्पलाइन नंबर से 7355577090, जिस पर अब तक हजारों से ऊपर लोगों के फोन आ चुके है।
छात्र नेता सत्यम कुशवाहा ने कहा लगातार कमरे के किरायों को लेकर पिछले 2 महीने से छात्र-छात्राओं में काफी रोष है छात्र छात्राओं का कहना है कि जब हम किराया कमरों में रहे ही नहीं और इस लाख डाउन में परिवार के ऊपर एक बहुत बड़ी आर्थिक मार पड़ी है ऐसे में कमरों का किराया मांगना कहां तक वाजिब है जबकि गृह मंत्रालय द्वारा एक अधिसूचना जारी कर दी गई है कि कोई किसी से कमरे के किराए नहीं लेगा।
इस दौरान दुर्गेश कुमार, मसूद अंसारी,विकास कुमार,रोहित प्रजापति,मिथिलेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
धन्यवाद
अखिलेश यादव
छात्रसंघ उपाध्यक्ष
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*