TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोरोना मिलने पर कोतवाली सील*





फर्रूखाबाद।  कोरोना के कहर से कोतवाली फर्रूखाबाद को सील कर सभी पुलिस वालों को क्वारेंटाइन कराया गया है। कोतवाली चलाने के लिये अस्थाई रूप से पुलिस कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है। कोतवाली के दीवान ओमप्रकाश शर्मा को कोरोना निकलने की जानकारी मिलने पर उनसे कार्य के सिलसिले में मिलने वाले लोग भी चिंतित हो गये है। जिनमे स्वंय कोरोना होने का भय व्याप्त हो गया है। सांय सीओ सिटी मन्नीलाल गौड एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम कोतवाली पहुंची। सीओ ने इंस्पेक्टर के साथ आगामी व्यवस्था के लिये विचार विमर्श किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोतवाली एवं चौकियों में तैनात सभी पुलिस कर्मियों के नाम नोट किये। चौकी इंचार्जो व चौकी के दीवान व सिपाहियों को आवास में जाने दिया गया।


पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार मिश्र ने सांय 7.40 बजे कोतवाली फर्रूखाबाद के बीमारी से दिवंगत दीवान ओमप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट पॉजटिव आने की पुष्टि की है। एसपी डाक्टर मिश्र ने बताया कि कोतवाली फर्रूखाबाद के बीमार दीवान ओमप्रकाश शर्मा को बीते दिनों सैम्पुलिंग कराने के बाद उपचार के लिये हैलेट कानपुर भेजा गया था। बीते दिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सावधानी के तौर पर कोतवाली के सभी कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कराया गया है। कोतवाली को सेनेटाइज कराने के बाद सील कर दिया गया। कोतवाली की व्यवस्था के लिये अन्य थानों की पुलिस तैनात की गई। कोरोना के बचाव के लिये पुलिस लाइन जिले के सभी थाना, चौकी भवनों को बेहतर ढंग से सेनेटाइज कराया जायेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट बसारत खान