अज्ञात मोटरसाइकिल की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार राजमिस्त्री की मौके पर मौत
फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली कस्बा क्षेत्र मंझना नवाबगंज मार्ग पर नगला दुर्गा के सामने अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने जितेंद्र सिंह जाटव उम्र 23 वर्ष पुत्र बालक राम जाटव निवासी हुसैनपुर बांगर राजमिस्त्री का काम करता है आज बबुरारा गांव में अरविंद्र कुमार दीक्षित के यहां निर्माण कार्य कर रहा था वहां से कार्य से निवृत हो करके नवाबगंज से मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवा कर अपने गांव हुसैनपुर बांगर वापस जा रहा था
वहीं पर दुर्गा नगला के कुछ लोगों का कहना है कि नगला दुर्गा के सामने मृतक के मोबाइल पर किसी का फोन आ गया तभी जेब से चलती मोटरसाइकिल पर मोबाइल निकाल कर बात करने लगा तभी गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने से दूसरी मोटरसाइकिल सामने से आ रही थी उसी से रगड़ते हुए जमीन पर आ गिरा तभी उसके सिर में गंभीर चोट आ गई मौके पर नगला दुर्गा की कुछ लोग मौजूद थे उन्होंने एंबुलेंस को फोन किया वह मौके पर नहीं पहुंची तब तक जितेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया हेलमेट ना लगाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई मृतक अपने भाइयों मैं तीसरे नंबर का था और दो बहने थी दोनों की शादी हो चुकी है पिता की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है माता राजरानी 4भाई थे सुखराम, राजकरण ,यतेंद्र सिंह सभी पारिवारिक लोगों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पर कुछ समय बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी आर के शर्मा अपने पुलिस बल के साथ पहुंचेऔर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह