प्रयागराज जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला आज भी जारी रहा
प्रयागराज जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला आज भी जारी रहा, इसी कड़ी में आज यानी कि शनिवार को कुल 6 करोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।
कवरेज इण्डिया के मुताबिक इन 6 मरीजों में पहला शैल निगम उम्र 55 वर्ष, निवासी हिम्मतगंज खुल्दाबाद प्रयागराज, दूसरा मोहम्मद उम्र 23 वर्ष, पुत्र मो. सलीम, निवासी 319/268 ओल्ड कटरा प्रयागराज, तीसरा मरीज दिलीप कुमार पांडे 29 वर्ष, पुत्र कमलेश कुमार पांडे निवासी हर दिशा कोहरार घाट मेजा प्रयागराज, व चौथा मरीज लालजी उम्र 55 वर्ष पुत्र स्वर्गवासी भाई लाल, निवासी केसर विद्यापीठ इंटर कॉलेज, चौक प्रयागराज, पांचवा अनीता उम्र 34 वर्ष, पत्नी राम भजन, निवासी बरोत गोहट्टी गली, हंडिया प्रयागराज। एवं छठवां मरीज कमला देवी उम्र 36 वर्ष, पत्नी रामबहादुर, निवासी रघुनाथपुर हरदुआ मऊआइमा प्रयागराज हैं। इसकी पुष्टि नोडल अधिकारी रिषि सहाय ने की है।
रिपोर्ट मोहम्मद साबिर