TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गुंडागर्दी पर दारोगा को सस्पेंड करने के बाद सैलरी रिकवरी करा के कराई गरीब दुकानदारों की भरपाई*

*मुख्यमंत्री योगी ने दिखाई संवेदनशीलता*

*05 जून, प्रयागराज। 
        एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानवीय चेहरा सामने आया है। सोशल मीडिया पर प्रयागराज के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने दारोगा सुमित आनंद को सस्पेंड कर दिया है। यही नहीं मुख्यमंत्री ने सब्जी विक्रेताओं के नुकसान की भरपाई दारोगा की तन्ख्वाह से किए जाने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल प्रयागराज में घूरपुर इलाके में दारोगा सुमित आनंद ने अपनी वर्दी की हनक दिखाते हुए सब्जी विक्रेताओं की सब्जी को गाड़ी से रौंद दिया था। जिसका वीडियो वायरल हो गया। बात जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल आरोपी दारोगा को निलंबित करने के आदेश दे दिया। यही नहीं जिन सब्जी विक्रेताओं का नुकसान हुआ था, उनकी रिकवरी दारोगा की तन्ख्वाह से कराई। इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री ने मानवता दिखाते हुए वायरल वीडियो पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

हाल ही में मुख्यमंत्री ने लखनऊ के मोहनलालगंज के एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए गरीब किसान रामसेवक को खाद्यान्न के साथ साथ दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी थी।

रिपोर्ट मोहम्मद साबिर