मक्का के खेत कुआं में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस
कायमगंज फर्रुखाबाद
ठंडीकुइया उम्मरपुर मार्ग से पूर्व दिशा की ओर 300 मीटर की दूरी पर एक मक्का का खेत है ।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव ज्योनी निवासी शिशुपाल पुत्र सत्य प्रकाश के खेत में मक्का की फसल खड़ी हुई है उसी में कुआं है उसी कुएं में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जैसे ही क्षेत्र में इसकी जानकारी हुई वैसे ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े वहीं पर खेत मालिक शिशुपाल सिंह का कहना है
कि हम अपने खेत पर सुबह मक्का में पानी लगाने के लिए आए हुए थे तभी हमने देखा और हम अपनी मक्का को देखते हुए कुआं के पास पहुंचे तो वहां पर कुछ पैरों के निशान दिखाई दिए तभी हमने और गौर से देखा वहां पर खून पड़ा हुआ था तब हमने कुए में झांकते हुए देखा तभी उसमें कुछ बदबू की महक लगी तभी मुझे कुछ शक हुआ
और हम वहां से वापस लौट आए वैसे ही हम अपने घर पहुंचे घरवालों को इसकी जानकारी दी तभी हमने और हमारे घर वालों ने अपने गांव के ग्राम प्रधान वेद पाल शाक्य को सूचना दी कि हमारे खेत में किसी अज्ञात व्यक्ति का कुआं में शव पड़ा हुआ है वहीं पर ग्राम प्रधान वेदपाल शाक्य का कहना है कि मुझे इस घटना की जानकारी सुबह लगभग 7:00 बजे शिशुपाल ने मुझे बताया कि हमारे खेत में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है
तभी हमने शिशुपाल से कहा कि आप लोग फिर दोबारा जा कर के देखो कि वहां पर ऐसा तो नहीं है कि किसी जानवर का शव पढ़ा हुआ हो तभी शिशुपाल ने दोबारा मौके पर जाकर देखा तब कुए में एक व्यक्ति दिखाई दिया वह निर्वस्त्र है तभी ग्राम प्रधान ने चौकीदार को बुलाकर कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डॉक्टर विनय प्रकाश राय को सूचना दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली कि यह व्यक्ति यहां आस पड़ोस का तो नहीं है तो वहां पर भारी संख्या में मौजूद लोगों की भीड़ थी वहां पर लोगों ने मना कर दिया कि हमारे क्षेत्र का यह व्यक्ति नहीं है तभी थाना प्रभारी ने क्षेत्र अधिकारी को सूचना दी क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजवीर सिंह गौर और फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वाड मौके पर 4 घंटे देरी से पहुंचे और वहीं पर फर्रुखाबाद से पोस्टमार्टम हाउस से कल्लू सिंह और सतीश चंद्र को बुलाया गया यह दोनों लोग लगभग 4 घंटे लेट पहुंचे पहुंचने के बाद कल्लू कुआं के अंदर घुसे और बड़ी मेहनत मशक्कत करते हुए कुआं के अंदर घुसकर शव को रस्सी से बांधकर लोगों ने ऊपर खींचा तभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी निरीक्षक ने देखा अज्ञात व्यक्ति के शरीर पर काफी चोटें थी और सिर कटा हुआ था सिशर ना होने पर पुलिस अचेत रह गई पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है उस मक्का के खेत के पास दूसरे खेत में समर्सिबल लगा हुआ है इसी से मक्का की सिंचाई करने के लिए खेत मालिक सुबह आया हुआ था तभी उसे इस घटना की जानकारी हुई यह समरसेबल नगला कुम्हारी का है घटनास्थल से कुम्हारी नगला की दूरी लगभग 400 मीटर है वहीं पर कुछ लोगों का कहना है यह व्यक्ति कहीं बाहर का हो सकता है हमारे क्षेत्र का नहीं है हमारे क्षेत्र में अभी तक ऐसी कोई गायब व्यक्ति होने की जानकारी नहीं थी जिस से ज्ञात होता है कि यह व्यक्ति कहीं बाहर का है इस व्यक्ति को किसी ने बहुत बुरी तरह से निर्मम हत्या की है उसकी गर्दन काटकर सिर गायब कर दिया है और दाहिनी टांग में एक बड़ा सा घाव है और शरीर पर काफी चोटों के निशान हैं और इसका शव बिल्कुल सड़ चुका है इसके शरीर की खाल अपने आप शरीर से छूट रही है और शरीर में गर्दन पर कीड़े भी पढ़ चुके हैं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा और कहा यह व्यक्ति लगभग 6 दिन से इसमें पड़े होने की संभावना है वहीं पर पहुंचे डॉग स्क्वायड से कोई भी सुराग नहीं लगा उस डॉग को किसी प्रकार का सुराग नहीं चला वह अज्ञात व्यक्ति काली करधनी पहने हुए था उसमें एक चाबी बंधी हुई थी उस अज्ञात व्यक्ति की उम्र लगभग 35 वर्ष है एक तरफ इस वैश्विक महामारी से लोग परेशान है वहीं पर उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार ऐसी घिनौनी घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है फिर भी ऐसी घटनाओं पर किसी प्रकार की रोकथाम होते हुए नजर नहीं आ रही है ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों को किसी प्रकार का भय दिखाई नहीं दे रहा है वहीं पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि ऐसी हरकत करने वालों को तुरंत फांसी की सजा दी जानी चाहिए। शव की किसी ने सनाकत नहीं कर पाई तभी क्षेत्राधिकारी कायमगंज ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह