युवकों ने वितरण किये मास्क व मिठाई
मेरापुर फर्रूखाबाद । थाना क्षेत्र के गांव संकिसा निवासी निशांत दिक्षित, प्रांशु गोस्वामी, अवनीश पाल ,विजय गोस्वामी ने मेरापुर थाने के दरोगा सुनील कुमार सिसोदिया
,कॉन्स्टेबल मोहित सिरोहा एवं संकिसा स्तूप पर तैनात कांस्टेबल सतेंद्र , सनोज जगत नारायण,के अलावा डायल 112 के कांस्टेबल यतेंन्र्द यादव , प्रताप चौधरी को मास्क व मिठाई के डिब्बे वितरण किए।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट