TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ जाने से महिला गिरकर घायल लोहिया अस्पताल में भर्ती



फर्रुखाबाद
नवाबगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर बरौन गांव के समीप आशीष कुमार अपनी पत्नी सरला देवी 30 वर्षऔर दो बच्चे पार्थिक 7 वर्ष और कार्तिक 5 वर्ष को अपने गांव खलवारा जा रहे थे मोटरसाइकिल पर दो बड़े बैग रखे हुए थे बैगों की वजह से मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ जाने से मोटरसाइकिल दूर जा गिरी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई

महिला के सिर में चोट आई महिला के मुंह से और कान से खून आने लगा तभी दोनों बच्चे रोने चिल्लाने लगे अपनी मां की हालत को देखते हुए बच्चे रोने लगे तभी वहां पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस और थाना मऊ दरवाजा पुलिस को सूचना दी गई मऊदरवाजा पुलिस भी मौके पर पहुंची महिला की हालत को देखकर महिला को उसके पति के साथ तुरंत एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए भेज दिया गया



ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह